ईओ मणिमंजरी आत्महत्या केस : मनियर नगर पंचायत चेयरमैन भीम गुप्ता ने किया आत्मसमर्पण
ईओ मणिमंजरी आत्महत्या केस : मनियर नगर पंचायत चेयरमैन भीम गुप्ता ने किया आत्मसमर्पण

ईओ मणिमंजरी आत्महत्या केस : मनियर नगर पंचायत चेयरमैन भीम गुप्ता ने किया आत्मसमर्पण

बलिया, 28 अक्टूबर (हि. स.)। महिला पीसीएस अफसर मणिमंजरी राय आत्महत्या केस में फरार चल रहे मनियर नगर पंचायत के चेयरमैन भीम गुप्ता ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने चेयरमैन को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि मनियर नगर पंचायत की ईओ मणिमंजरी राय की लाश छह जुलाई की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित किराये के फ्लैट में फंदे पर लटकी मिली थी। मौके से सुसाइड नोट भी मिला था। घटना के बाद पीसीएस अधिकारी के भाई विजयानंद राय ने बलिया कोतवाली में नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता, मनियर के पूर्व ईओ संजय राव, कर लिपिक विनोद कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश कुमार व ईओ के निजी वाहन चालक चंदन कुमार सहित अज्ञात ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि चेयरमैन एवं पूर्व ईओ संजय राव फर्जी पेमेंट के लिए दबाव बनाया करते थे। पुलिस ने ड्राइवर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ड्राइवर ने उस समय काफी राज भी खोला था, जिसकी सच्चाई आज तक सामने नहीं आ सकी। इस मामले में कर लिपिक विनोद कुमार को बेल मिल चुकी है। जबकि शेष आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। शेष आरोपितों की हाईकोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल की अर्जी खारिज हो चुकी थी। एक दिन पहले ही गिरफ्तार हुआ था कंप्यूटर आपरेटर ईओ मणिमंजरी राय मामले में पुलिस ने मंगलवार को अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश चल रही थी। वहीं, आरोपित नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता ने बुधवार को सीजेएम रमेश कुशवाहा की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अब इस मामले में मनियर के पूर्व ईओ संजय राव पुलिस की पकड़ से बाहर है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in