इंजीनियरिंग छात्रों को एसपी ट्रैफिक ने यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी
इंजीनियरिंग छात्रों को एसपी ट्रैफिक ने यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी

इंजीनियरिंग छात्रों को एसपी ट्रैफिक ने यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी

कानपुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। आद्योगिक नगरी कानपुर को जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यातायात विभाग लगातार प्रयासरत है। जिसके लिए यातायात विभाग चौराहों, स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर कैम्प लगाकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है। तो वहीं यातायात पुलिस अधीक्षक ने इंजीनियरिंग छात्रों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। बुधवार को यातायात माह 2020 के 25 वे दिन रूमा स्थित एक्ससिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्कूल पहुंचे यातायात पुलिस अधीक्षक बसंत लाल ने कालेज के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में छात्र - छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी व सड़क दुर्घटनाओं के कारण व निवारण समबन्धी जानकारी दी गयी। साथ ही यातायात सम्बंधी आदेशात्मक , सूचनात्मक व चेतावनी संकेतो के बारे में बताया गया। और अपने परिवेश में रहने वालो को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में राजवीर सिहं यातायात निरीक्षक (प्रथम), टीएसआई शिव सिहं छोकर, डॉ पीएन पाठक प्रधानाचार्य व डॉ प्रसून डीन एडमिनिस्ट्रेशन, राज कुशवाहा चेयर मैन आदि मौजूद रहे। वहीं, इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी यातायात नेे डॉ स्वरुप मोहन्ती नेत्र सर्जन उर्सला अस्पताल, डॉ कीर्ति वर्धन सिहं फिजिशियन व सम्बधित मेडिकल स्टाफ ने शहर के बड़ा चौराहा में नेत्र व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके आटो, टैम्पों व सिटी बस के चालकों का नेत्र परिक्षण किया। जिसमें 15 चालकों को मोतियाबिन्द के शुरुवाती लक्षणों का पता चला। जिसमे 52 चालकों के चश्मों के नम्बर सही नहीं पाये गये द्वारा डॉक्टरों से उपचार कराने की सलाह दी गयी। इस मौके पर अरविन्द सिहं सिसौदिया टीआई(तृतीय), विनोद कुमार यादव टीआई (चतुर्थ) व आदि स्टाफ मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in