आयुष्मान योजना-हर जिले में छात्रों को पढ़ाया जाएगा स्वास्थ्य-स्वच्छता का पाठ
आयुष्मान योजना-हर जिले में छात्रों को पढ़ाया जाएगा स्वास्थ्य-स्वच्छता का पाठ

आयुष्मान योजना-हर जिले में छात्रों को पढ़ाया जाएगा स्वास्थ्य-स्वच्छता का पाठ

आयुष्मान भारत-हर जिले में चलेगा स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम फर्रुखाबाद, 26 दिसम्बर (हि.स.)। आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद के विद्यालयों में स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके जरिये छात्र-छात्राओं को अनोखे तरीके से स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए चिकित्सकों और अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया है। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य और बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले में स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक हर ब्लॉक से दो चिकित्सक व एक अध्यापक को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। प्रशिक्षण प्राप्त यदुराज सिंह पाल, एस. आर. जी. बेसिक शिक्षा ने बताया कि इस ट्रेनिंग से हमें इस बात का अनुभव हुआ है कि हम किशोर-किशोरी की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान अच्छे से समझ पाएंगे। उम्मीद है यह कार्यक्रम बच्चों और युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। शिक्षक बनेंगे राजदूत जनपद के सलाहकार आरकेएसके चन्दन यादव ने बताया कि हर स्कूल में दो शिक्षक (एक महिला व एक पुरूष) को प्रशिक्षित कर हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर बनाया जाएगा। यही दोनों शिक्षक ब्लॉक स्तरीय चिकित्सक की मदद से सप्ताह में कम से कम एक घण्टे तक हेल्थ एंड वेलनेस दिवस आयोजित करेंगे। इसमें बच्चों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति रोचक कहानी और खास गतिविधियों के जरिये जागरूक करेंगे। हेल्थ एंड वैलनेस एंबेस्डर का प्रशिक्षण प्राप्त इन शिक्षकों का उत्तरदायित्व होगा कि वे छात्रों के अंदर भावनात्मक कल्याण तथा मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल्य और जिम्मेदार नागरिकता, जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, मादक पदार्थों के दुरुपयोग और रोकथाम, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, आदि विषयों के बारे में छात्रों को अवगत कराएंगे तथा किशोर स्वास्थ्य संबंधी उनकी समस्याओं की उनको जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता के लिए हर कक्षा से दो छात्रों का चयन किया जाएगा जो हेल्थ एंड वेलनेस संदेश वाहक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in