आयुष्मान भारत योजना के तहत बने सैकड़ों गोल्डन कार्ड
आयुष्मान भारत योजना के तहत बने सैकड़ों गोल्डन कार्ड

आयुष्मान भारत योजना के तहत बने सैकड़ों गोल्डन कार्ड

कानपुर देहात, 01 दिसम्बर (हि. स.)। आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले सैकड़ों लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बने, जिससे लोग इस योजना का लाभ बेहतर तरीके से उठा सकें। इस योजना के अंतर्गत आने वाले लोग पांच लाख तक का कैश रहित लाभ उठा सकेंगे। भारत सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ का ध्यान रखने के लिए और जो लोग असहाय हैं व इलाज कराने में असमर्थ हैं उनके लिए आयुष्मान योजना का शुभारम्भ किया था। इस योजना के अंतर्गत अब गोल्डन कार्ड भी बनने लगे हैं । इस योजना के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक पात्र परिवार को पाँच लाख रूपये तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड धारक व्यक्ति पाँच लाख रूपये तक का अपना मुफ्त इलाज चुने गये सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में करा सकता है। जनपद में गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में की जा रही शिथिलता की प्रगति पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने विशेष अभियान चलाकर गुणात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में मंगलवार को 759 गोल्डेन कार्ड जनपद में बनाये गये हैl जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीमों के संयुक्त प्रयास से विशेष अभियान चलाकर किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह सभी प्रतिदिन रणनीति बनाकर समय से टीम को चिन्हित ग्रामों में भेजे तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए गोल्डेन कार्ड बनाये के लिए प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा भी कराएं। कार्य अगर सही ढंग से चलता रहेगा तो इसका लाभ सभी लोगों को समय पर मिलेगा जिसकी इसको जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in