yogi-government-of-the-state-engaged-in-high-tech-council-schools-by-filling-the-shortage-of-teachers---minister-chandrika-upadhyay
yogi-government-of-the-state-engaged-in-high-tech-council-schools-by-filling-the-shortage-of-teachers---minister-chandrika-upadhyay

शिक्षकों की कमी पूरी कर परिषदीय विद्यालयों को हाईटेक करने में जुटी सूबे की योगी सरकार - मंत्री चन्द्रिका उपाध्याय

- प्रेरणा ज्ञानोत्सव संगोष्ठी में राज्यमंत्री ने उत्कृष्ट शिक्षक और छात्रों को किया सम्मानित चित्रकूट,17 मार्च (हि.स.)। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव संगोष्ठी का आयोजन प्राथमिक विद्यालय प्रसिद्धपुर में किया गया। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित करते हुए मंत्री ने कहा कि सूबे की योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों को उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र बनाने में जुटी हुई है। शिक्षक राष्ट्र के भविष्य को मजबूत करने के लिए बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराये। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय प्रसिद्धपुर में आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता डायट प्राचार्य सीएल चौरसिया ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर व प्राथमिक विद्यालय चकजाफर के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। इस मौके पर राज्यमंत्री चन्द्रिका उपाध्याय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सूबे की योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों को कान्वेंट स्कूलो की भांति हाईटेक बनाने में जुटी हुई है। विद्यालयों के भवनों का कायाकल्प करने के साथ-साथ शैक्षणिक गुणवत्ता के सुधार के लिए शिक्षकों की कमी को पूरा कर रही है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वाहन करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब परिवारों के बच्चो को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराये। जिससे सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा के बीच बढ़ती खाई को पाटा जा सके।इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई को बेहतर करने के लिए अध्यापकों का छात्रों के बीच निरंतर संवाद स्थापित किया जाए। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय देवल, नोनार, जमहिल, आनंदपुर, छेछिरिहा, इटौरा विद्यालयों द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन भी अतिथियों द्वारा किया गया। इसके बाद मंत्री ने अन्य अतिथियों के साथ प्राथमिक विद्यालय प्रसिद्धपुर के स्मार्ट क्लास का भी उद्घाटन किया। इसके बाद डायट प्राचार्य सीएल चौरसिया ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय को प्रेरणादायक बनाने के लिए बच्चों का सतत मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। इस दौरान एसआरजी हरिशचंद द्वारा रीड एलांग एप, दीक्षा एप, व प्रेरणा एप पर विस्तार से चर्चा की गई। एआरपी कमलेश परिहार, प्रमोद कुमार शुक्ल व शिवप्रेम द्वारा क्लासरूम ट्रांसफॉरमेशन व जेंडर संवेदीकरण में प्रकाश डाला गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के छात्रों द्वारा प्रेरणा मिशन पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही विजय कुमार शुक्ला व कमलेश कुशवाहा द्वारा प्रस्तुत प्रेरणा गीत शिक्षकों में उत्साहवर्धन का काम किया। इसके उपरांत प्रेरक बालक-बालिका को प्रमाण पत्र व पुरस्कार तथा कायाकल्प में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमाकांत द्विवेदी तथा प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किए गए नवाचार करने वाले प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामभद्र त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी राम भूषण पांडे, सर्वजीत सिंह, प्रदीप मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, शिवकृपाल सिंह, बृजेश सिंह, राजेश सिंह, राजीव सिंह, पुष्पराज सिंह, रमेश सिंह, लवलेश कुशवाहा, मनोज द्विवेदी, महेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रजापति, ब्रजविलास सिंह, रामबाबू गुप्ता, सुषमा मौर्य, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, पारसनाथ, वेद प्रकाश त्रिपाठी, अरविंद कुमार तिवारी, अखिलेश कुमार अनुरागी, अवधेश सिंह, मनोज सोनी, मानवेंद्र सिंह आदि ब्लॉक के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in