yogi-government-delivers-food-to-millions-of-needy-people-in-partial-lockdown
yogi-government-delivers-food-to-millions-of-needy-people-in-partial-lockdown

आंशिक लॉकडाउन में लाखों जरूरतमंदों तक योगी सरकार ने पहुंचाया भोजन

- गरीबों का सहारा बने सरकार के कम्युनिटी किचन - 402 कम्युनिटी किचन का किया जा रहा संचालन लखनऊ, 17 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन लागू है। इस दौरान किसी गरीब या जरूरतमंद को बिना भोजन के दिन न गुजारना पड़े, इसके लिए प्रदेश में योगी सरकार कम्युनिटी किचन संचालित कर रही है। प्रदेश में चल रहे 402 कम्युनिटी किचन द्वारा 2.5 लाख लोगों तक भोजन पहुंचाया गया है। यह बातें सोमवार को सरकार के एक प्रवक्ता ने कही। उन्होंने बताया कि सामुदायिक रसोई घरों से रोजाना 42 हजार 495 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। हरदोई, शामली, उन्नाव समेत कई जिलों में सामुदायिक रसोई घर बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार का मकसद है कि महामारी के इस मुश्किल दौर में कोई भूखा न सोए। कहा कि सरकार ने एनजीओ से भी इस काम में आगे आने की अपील की है। इन जिलों में भी बन रहे सामुदायिक रसोई घर सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश भर में अब तक 294 सरकारी सहायता प्राप्त कम्युनिटी किचन स्थापित किए जा चुके हैं। साथ ही अयोध्या, बस्ती, सहारनपुर, शामली, हरदोई और उन्नाव समेत 6 जिलों में सामुदायिक रसोई घर बनाने का काम चल रहा है। यूपी सरकार जरूरतमंदों को रोजाना खाने की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। वहीं, गैर सरकारी संगठन द्वारा कई जिलों में लगभग 103 सामुदायिक रसोई स्थापित किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से सामुदायिक रसोई घरों की मदद से 03 मई से विभिन्न जिलों में भोजन के पैकेट वितरित किए गए जा चुके हैं। इनमें से सरकारी सामुदायिक रसोई घरों से 1 लाख 20 हजार 841 पैकेट जबकि गैर-सरकारी संगठनों द्वारा 1 लाख 30 हजार 538 खाने के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in