yogi-government-committed-to-develop-all-areas-and-classes-panchayati-raj-minister
yogi-government-committed-to-develop-all-areas-and-classes-panchayati-raj-minister

योगी सरकार सभी क्षेत्रों और वर्गो का विकास करने के लिए कटिबद्ध : पंचायती राज मंत्री

हाथरस, 11 मार्च (हि.स.)। जनपद के प्रभारी मंत्री मंत्री पंचायती राज विभाग, उप्र सरकार भूपेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए कुल 24789 लाख रूपये परिव्यय के प्रस्तावों पर अनुमोदन की मुहर लगाई। जिलाधिकारी रमेश रंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी ने भूपेंद्र सिंह का बुके भेटकर स्वागत किया। भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा प्रदेश शासन द्वारा विकास कार्यो को गति देने के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था करने की चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले की तरक्की के लिए एकजुट होकर विकास एवं निर्माण कार्य योजनाओं को गुणवत्ता सहित अंजाम दें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के वृहद स्तर से प्रचार प्रसार करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ निश्चित रूप से मिलना चाहिए। उन्होंने वृद्धा, विधवा तथा विकलांग पेशन के लिये ब्लाक स्तर पर कैम्प लगाने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने कहा मौजूदा सरकार सभी क्षेत्रों और सभी वर्गो में बिना किसी भेदभाव के विकास की गंगा बहाने के लिये प्रतिबद्ध है। जिसके फलस्वरूप प्रदेश सरकार द्वारा किसानों एवं युवा वर्ग के हित को ध्यान में रखकर अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की गई है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने तथा ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का बीड़ा उठाया है, सभी विभागीय अधिकारी प्रदेश के मुखिया की इस मंशा को पूरा करने के लिए तेजी से विभागीय योजनाओं को अंजाम दें, जिससे समाज के गरीब, कमजोर, पिछड़े वर्ग के जरूरतमन्द लोग शासन की जनकल्याण योजनाओं से लाभांवित हो सकें। मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर ने गत वर्ष जिला की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-2021 में रू0 24789.00 लाख अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष रू0 6050.13 लाख धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त हो चुकी हैं जो अनुमोदित परिव्यय का केवल 24.41 प्रतिशत ही है। जिला योजना वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा निर्धारित परिव्यय रू0 24789.00 लाख से जनपद में विकास कार्यो के माध्यम से होने वाले कार्याे और उपलब्ध होने वाले लाभ का आंकलन सावधानी पूर्वक प्रस्तुत किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in