yogi-adityanath-prepares-for-rescue-from-corona39s-third-wave
yogi-adityanath-prepares-for-rescue-from-corona39s-third-wave

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी पूर्ण - योगी आदित्यनाथ

बस्ती, 27 मई (हि.स.)। ग्राउंड जीरो पर जाकर कोरोना महामारी प्रबंधन का जायजा लेने के क्रम में गुरुवार को बस्ती पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव की तैयारी पूर्ण हो गई है। वहीं, विपक्ष नकारात्मक भूमिका में है। योगी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भी विपक्ष कभी साथ नहीं दे रहा है। वहीं, कोरोना वैक्सीन को विपक्ष ने मोदी वैक्सीन बता डाला है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे। यहां 300 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) बनाए जा रहे हैं। वहीं, कोविड के साथ इंसेफेलाइटिस से भी निपटने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के मंत्र को अपनाकर प्रदेश ने कोविड प्रबंधन का शानदार उदाहरण पेश किया है। प्रदेश के गांवों में कोरोना फैलने के समाचारों के बाद स्वयं मुझे मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि महामारी में संसाधनों की कमी पड़ती है, लेकिन हम लड़ाई लड़ रहे है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी निरंतर कम हो रही है और रिकवरी रेट लगातार वृद्धि पर है। वहीं, प्रदेश के लोगों की जीवन और जीविका बचाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in