ओडीओपी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की मदद करेगा विश्व बैंक
ओडीओपी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की मदद करेगा विश्व बैंक

ओडीओपी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की मदद करेगा विश्व बैंक

-विश्व बैंक 13 जनपदों में ओडीओपी उत्पादों के व्यापार को बढ़ाने में देगा सहयोग-डॉ. नवनीत सहगल लखनऊ, 15 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश सरकार के 'एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बुधवार को अपर प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग डॉ. नवनीत सहगल ने विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन चर्चा की। कैसरबाग स्थित निर्यात प्रोत्साहन भवन में आयोजित संवाद चर्चा में उन्होंने विश्व बैंक के प्रतिनिधियों को ओडीओपी कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी दी, जिसे वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों ने काफी सराहा तथा ओडीओपी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की मदद करने की इच्छा जाहिर की। डॉ. सहगल ने विश्व बैंक के प्रस्ताव का स्वागत किया तथा उन्हें खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ओडीओपी प्रकोष्ठ के साथ काम करने का निमंत्रण दिया। इस प्रस्ताव के तहत, विश्व बैंक ओडीओपी प्रकोष्ठ के साथ मिलकर उन 13 जनपदों के लिए रणनीति बनाएगा जहां कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद ओडीओपी उत्पाद चुने गए हैं। इस रणनीति का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में खाद्य प्रसंस्करण से सम्बंधित 13 ओडीओपी जनपदों के कारोबार और निर्यात को दोगना करना है। विश्व बैंक के प्रतिनिधियों ने अपर मुख्य सचिव को व्यापक और विश्लेषणात्मक रिपोर्ट का अश्वासन दिया जो की सम्पूर्ण ओडीओपी वैल्यू चेन को संबोधित करेगी। अपर मुख्य सचिव ने ओडीओपी सेल को एक विशेष टीम बनाकर वर्ल्ड बैंक के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in