woman-commission-member-inspects-jail-after-holding-public-hearing
woman-commission-member-inspects-jail-after-holding-public-hearing

महिला आयोग सदस्य ने जन सुनवाई कर, जेल का निरीक्षण किया

बांदा, 21 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा सर्किट हाउस में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता द्वारा पीड़ित शोषित और किसी समस्या से ग्रसित महिलाओं की शिकायतों को सुना और कार्यवाही के निर्देश दिए। इस मौके पर राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता द्वारा कहा गया कि योगी सरकार की मंशा के अनुरूप महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन हमारी प्राथमिकता है इसी के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक माह जनपद स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा जाता है। जिससे महिला अपनी समस्याओं को अपने जिले में ही बता सके और उनका निराकरण सुगमता पूर्वक हो सके। साथ ही साथ महिला हितों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक उन्होंने जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों के साथ की। जिन विभागों का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया, उनको जल्द से जल्द अपने कार्यों को पूर्ण के निर्देश दिए गए। मीटिंग में अनुपस्थित सहित अन्य लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का आदेश दिया। बाद में उन्होंने जिला महिला कारागार एवं जिला अस्पताल सहित जिला प्रोबेशन कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां पर स्टाफ के साथ समीक्षा बैठक की। जिन विषयों पर कमी दिखाई दी, जल्द से जल्द सुधार के लिए कहा गया। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in