संतों के आशीर्वाद से व्यक्ति के जीवन में होता है सकारात्मक परिवर्तन : उप मुख्यमंत्री

with-the-blessings-of-saints-positive-changes-happen-in-a-person39s-life-deputy-chief-minister
with-the-blessings-of-saints-positive-changes-happen-in-a-person39s-life-deputy-chief-minister

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने पूजन एवं आरती कर जग कल्याण की कामना की प्रयागराज, 03 फरवरी (हि.स.)। संतों द्वारा की गई तपस्या देश और समाज के कल्याण के लिए होती है और उनके आशीर्वाद से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होता है और उसकी हर मनोकामना फलीभूत होती है। यह बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार को श्री पंचकोसी परिक्रमा समापन के अवसर पर कही। उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी एवं महामंत्री हरि गिरि के साथ मां गंगा जमुना सरस्वती का पूजन अर्चन करते हुए आरती वंदन किया। तत्पश्चात संगम तट स्थित हनुमानजी का दर्शन एवं आरती करते हुए जग कल्याण की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी संत महंतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के पश्चात भाजपा की पूर्व महानगर अध्यक्ष श्रीमती शशि वार्ष्णेय के आवास पर जाकर उनका हालचाल जाना। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in