wishing-liberation-from-corona-by-worshiping-gauri-kedareshwar-on-rangabhari-ekadashi
wishing-liberation-from-corona-by-worshiping-gauri-kedareshwar-on-rangabhari-ekadashi

रंगभरी एकादशी पर गौरी केदारेश्वर की पूजा कर कोरोना से मुक्ति की कामना

वाराणसी, 24 मार्च (हि.स.)। रंगभरी एकादशी पर बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति व गंगा निर्मलीकरण की कामना को लेकर नमामि गंगे के सदस्यों ने केदार घाट स्थित गौरी केदारेश्वर मंदिर में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में केदारेश्वर व माता पार्वती के साथ मां गंगा की भी आरती उतारी गई। सदस्यों ने गौरी-केदारेश्वर को अबीर गुलाल अर्पित कर उनके विग्रह संग पुष्प की होली खेली। दर्शन पूजन के बाद कार्यकर्ताओं ने केदार घाट पर ही मां गंगा के स्वच्छता के लिए जनजागरण किया। घाट पर उपस्थित नागरिकों को गंदगी न करने का संकल्प दिलाया। पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ सदस्यों ने गंगा किनारे पड़े पॉलिथीन, कपड़े एवं कूड़े कचरे को साफ कर पॉलिथीन मुक्त गंगा घाट की अपील की। कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि रंगभरी एकादशी के पर्व पर आदिदेव महादेव और आदिशक्ति का पूजन कोरोना से मुक्ति और भारत की समृद्धि के लिए किया गया। भगवान शिव शंकर ने जगत हित में मां गंगा को अपने शीश धरा है। महादेव से गंगा निर्मलीकरण की कामना भी की गई। इस अवसर पर शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल, सीमा चौधरी रश्मि साहू, सारिका अग्रहरि, पुष्पलता वर्मा, मनीष कपूरिया, दिलीप जायसवाल, सीता साहू, प्रज्वल गुप्ता आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in