will-make-families-and-youth-affected-by-corona-self-sufficient-by-connecting-them-with-employment---siddharth-nath-singh
will-make-families-and-youth-affected-by-corona-self-sufficient-by-connecting-them-with-employment---siddharth-nath-singh

कोरोना से प्रभावित परिवार एवं युवाओं को रोजगार से जोड़कर स्वावलम्बी बनायेंगे - सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज, 18 जून (हि.स.)। कोविड के दौरान विधानसभा शहर पश्चिमी के कई परिवारों के मुखिया के न रहने पर प्रभावित परिवार के समक्ष रोजगार संकट एवं युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कैम्प लगेंगे। जिसके लिए विधानसभा शहर पश्चिमी के प्रत्येक गांव-गांव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगें। जिसमें उद्योग और खादी व ग्रामोद्योग से जुड़े योजनाओं को रूबरू कराकर फार्म भराकर स्वरोजगार से जोड़ कर स्वावलम्बी बनाया जाएगा। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज प्रवास के दौरान जिला उद्योग एवं खादी व ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों व भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक में एमएसएमई विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर व्यापक चर्चा व समीक्षा करते हुए कही। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि एमएसएमई विभाग की जितनी भी योजना है, कैम्प लगाकर बताएंगे। विधानसभा शहर पश्चिमी में तीन शहरी एवं दो ग्रामीण मंडल है। जहां पर दो सालों व कोविड के दौरान लगभग 800 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध एमएसएमई विभाग ने कराया है। आगे भी स्वरोजगार से जोड़कर रोजगार देने का लक्ष्य है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 19 जून को प्रातः 10 बजे राजापुर आवास पर डूडा अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत नगर निगम कैम्पस कार्यालय पर रोड पटरी दुकानदार, फल सब्जी विक्रेता, ऑटो, बस, रिक्शा चालकों को कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ करेंगे। तदुपरांत दोपहर 12ः55 पर ताहिरगंज थाना करैली में विधायक निधि से निर्मित मार्ग का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग ए.के चौरसिया, खादी व ग्रामोद्योग राम औतार यादव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, राम लोचन साहू, राजू राय, गौरव गुप्ता, दीना नाथ कुशवाहा, ज्ञान बाबू केसरवानी, कौशकी सिंह पटेल, संजय कुशवाहा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in