whole-hindu-society-tied-in-one-thread-by-removing-caste-discrimination-madhuram
whole-hindu-society-tied-in-one-thread-by-removing-caste-discrimination-madhuram

जातीय भेदभाव को दूर कर एक सूत्र में बंधे सम्पूर्ण हिन्दू समाज : मधुराम

— आगामी हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा पर होंगे कार्यक्रम कानपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जातीय भेदभाव के चलते हिन्दू समाज बंटा हुआ था, हालांकि एक दशक से हिन्दू समाज में एकता का भाव तेजी से जागृत हो रहा है। आने वाले दिनों में इसके सुखद परिणाम होंगे और वर्तमान में हो भी रहे हैं। इसका सबसे बड़ा जीता जागता उदाहरण है कि जन्म भूमि अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर में हिन्दू समाज की सहभागिता रही। ऐसे में अपने मिशन के अनुरुप प्रयास करना है कि जातीय भेदभाव को दूर कर सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एक सूत्र में बांधना है। यह बातें शनिवार को विहिप के प्रांत संगठन समंत्री मधुराम जी ने कही। बाल-भवन फूलबाग में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद कानपुर विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ प्रान्त संगठन मंत्री मधुराम ने प्रान्त गौरक्षा प्रमुख गंगानारायण, बजरंग दल विभाग संयोजक अमरनाथ, विहिप विभाग मंत्री दिनेश की उपस्थिति में भगवान राम के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया। यहां पर कानपुर विभाग के सभी चार जिलों कानपुर पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण की जिला टोलियों का विस्तार हुआ, साथ ही नए दायित्ववान बन्धुओं को उनके दायित्व की परिभाषा और कर्तव्य का बोध कराया गया। प्रान्त मन्त्री मधुराम ने धर्म के लिए जियें, समाज के लिए जियें। ये धड़कनें ये श्वांस हो पुण्य भूमि के लिए। का सन्देश देते हुए सभी कार्यकताओं को आगामी हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि हमें जातीय भेदभाव को दूर करते हुए सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिरोना, सभी हिन्दू परिवार नव वर्ष पर अपने घरों में भगवा ध्वज लगाए, बच्चों को माता दुर्गा के लाकेट पहनाएं, युवाओं एवम बच्चों को प्रभु श्रीराम माता जानकी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए आदि बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए आगे बढ़ना है। इस दौरान उत्तर जिला संगठन मंत्री प्रियम, दक्षिण जिला मंत्री पीयूष, प्रान्त प्रचार प्रमुख ओमेन्द्र अवस्थी, प्रान्त सह सेवा प्रमुख राजेन्द्र गुप्ता, नरेश तोमर, कृष्णा तिवारी, समेत सभी जिलों एवं प्रखण्डों के कार्यकर्ता मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in