आगरा में मौसम ने ली करवट, रिमझिम बारिश फसल के लिए वरदान

weather-in-agra-took-a-turn-rimjhim-rain-boon
weather-in-agra-took-a-turn-rimjhim-rain-boon

आगरा, 18 मई (हि.स.)। आगरा में मौसम ने मंगलवार सुबह से ही करवट ली। रिमझिम बारिश के बाद जनपदवासियों को गर्मी से राहत मिली तो वही सुहाना मौसम देख मन प्रसन्न हो गया। जिले के सोरों इलाके में जगह-जगह बारिश ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज की है जिससे अगले कुछ दिनों तक गर्मी में राहत रहने की आशंका है। जनपद में आज बारिश के बाद मौसम एकदम ठंडा और सुहाना हो गया है। अन्य राज्यों में चक्रवर्ती तूफान के बाद आगरा से सटे राजस्थान में हाई अलर्ट कर दिया गया था। इसको देखते हुए आगरा प्रशासन भी मौसम को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया था। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस बीच सुबह से जिलेभर में रिमझिम बारिश शुरु हो गई। इससे गर्मी से लोगों को राहत दी है। स्थानीय स्तर पर बारिश के आसार ऐसे ही बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है जिससे अगले दो-तीन दिनों तक तापमान में गिरावट के साथ खुशनुमा मौसम लोगों के लिए राहत भरे हो सकते हैं। किसानों के लिए बारिश वरदान मौसम में अचानक आए बदलाव व बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली बताई जा रही है। किसान महेश कुमार ने बताया कि आगामी मौसमी फसल के लिए बारिश का होना किसानों के लिए अच्छी खबर है। इसमें जिन किसानों ने सब्जी की खेती की है उन किसानों को हल्का सा नुकसान उठाना पड़ सकता है लेकिन शेष के लिए अच्छी साबित होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीकान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in