vrindavan-kumbh-cultural-pandal-enchanted-everyone-with-the-famous-kathak-dancer-krishna-ashtak---madhurashtak
vrindavan-kumbh-cultural-pandal-enchanted-everyone-with-the-famous-kathak-dancer-krishna-ashtak---madhurashtak

वृंदावन कुंभ सांस्कृतिक पंडाल : सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना कृष्णाअष्टक-मधुराष्टक से किया सबको मनमोहित

मथुरा, 20 मार्च(हि.स.)। वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में कथक नृत्य के माध्यम से सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना गीतांजलि शर्मा ने शनिवार शाम भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित कृष्णाअष्टक वा मधुराष्टक से सबको मनमोहित कर दिया। विदित रहे कि भगवान राधा कृष्ण की लीला स्थली वृंदावन में भव्य कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का आयोजन चल रहा है जिसमें सांस्कृतिक पंडाल ब्रज तीर्थ परिषद द्वारा लगाया है जिसमें हर दिन प्रदेश के उत्कृष्ठ कलाकारों अपनी अपनी प्रस्तुती दे रहे हैं। शनिवार शाम राष्ट्रीय व प्रदेश के उच्च सम्मान प्राप्त ब्रज की बेटी गीतांजलि शर्मा द्वारा कथक नृत्य के द्वारा भगवान कृष्ण को भावांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद, गीतांजलि शर्मा वा उनके समूह ने मधुराष्टक के द्वारा राधा कृष्ण की मन मोहक लीलाओं को मंच पर चिरतार्थ किया। गीतांजलि शर्मा के समूह ने तीन ताल में निबद्ध गुरु उमा डोगरा द्वारा रचित नृत्य संरचना की प्रस्तुति के साथ तीन ताल में ही निबद्ध तराना भी प्रस्तुत किया उनके साथ इस प्रस्तुति में गार्गी वशिष्ठ, सुहानी सिंह, उन्नति शर्मा, प्रदन्या माली, श्रावणी आदि कलाकारों ने भाग लिया। गीतांजलि शर्मा उमा डोगरा की वरिष्ठ शिष्या, ब्रज से गहरा नाता रखती है गीतांजलि शर्मा जयपुर घराने की विश्व प्रसिद्ध गुरु उमा डोगरा की वरिष्ठ शिष्या हैं, गीतांजलि ने मुंबई में रहते हुए भी ब्रज से अपना गहरा नाता रखा है वो हर वर्ष कई सो बालिकाओं को कथक नृत्य सिखाती हैं और उनको नृत्य के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का सतत प्रयास करती हैं, कृष्ण की नगरी को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने हेतु भव्य सूरदास महोत्सव का आयोजन भी करती हैं जिसमे देश के जाने माने गुरु वा युवा कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in