vindhyadham-o-mother-protect-the-corona-from-havoc
vindhyadham-o-mother-protect-the-corona-from-havoc

विन्ध्यधाम : हे मां! कोरोना के कहर से रक्षा करो

- विंध्यवासिनी मंदिर बंद, फिर भी विंध्यधाम पहुंच रहे श्रद्धालु - मां विंध्यवासिनी से कोरोना संक्रमण को समाप्त करने की प्रार्थना - बाहर से ही पताका का दर्शन कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना - कोरोना कर्फ्यू के चलते मंगलवार की सुबह तक बंद रहेगा विंध्यवासिनी मंदिर मीरजापुर, 05 मई (हि.स.)। कोरोना वायरस का असर न सिर्फ इंसानी सेहत पर पड़ा, बल्कि इसका असर धार्मिक आस्था पर भी भारी पड़ गया। कोरोना कर्फ्यू के दौरान विंध्यवासिनी मंदिर बंद होने के बाद भी श्रद्धालुओं का विंध्यधाम आना जारी है। बाहर से ही पताका का दर्शन कर वापस लौट रहे हैं। श्रद्धालुओं ने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना के साथ ही कोरोना महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना की। कोरोना चेन को तोड़ने के लिए दस मई यानी मंगलवार की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। कर्फ्यू के दौरान विंध्यवासिनी मंदिर भी बंद रहेगा। विंध्यवासिनी मंदिर समेत विंध्य पर्वत पर विराजमान मां अष्टभुजा व काली माता मंदिर को पिछले 30 अप्रैल से ही बंद रखा गया है। इससे पहले नवरात्र के पंचमी तिथि से नवमी तक मंदिर बंद करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि मां विंध्यासिनी की आरती, पूजन, श्रृंगार यथावत ही चल रहा है। मंदिर बंद होने के बाद भी श्रद्धालु विंध्यधाम हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं है, जिस दिन श्रद्धालु विंध्यधाम न पहुंचे। बुधवार को भी श्रद्धालु विंध्यधाम पहुंचे और मंदिर बंद होने से पताका का ही दर्शन कर मन्नतें मांगी। श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान आम श्रद्धालुओं के लिए विंध्यवासिनी मंदिर बंद कर दिया गया है। बाकी दिन मंदिर खुला रहेगा। कोरोना को लेकर सरकार का जो भी गाइडलाइन होगा, उसका पालन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in