vindhyachal-mandal-received-18-thousand-900-doses-of-vaccine
vindhyachal-mandal-received-18-thousand-900-doses-of-vaccine

विंध्याचल मंडल को मिली वैक्सीन की 18 हजार 900 डोज

भदोही को 5700 और सोनभद्र को 5200 डोज मिलेगी मीरजापुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। विंध्याचल मण्डल के तीनों जिलों को कोरोना के वैक्सीन की कमी से नहीं जूझना होगा। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त की पैरवी से बुधवार को 18 हजार 900 वैक्सीन की डोज मण्डल को मुहैया करा दी गयी है। अब इसे तीनों जिलों में जरूरत के अनुसार वितरित किया जाएगा। विंध्याचल मण्डल के तीनों जिलों मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र में वैक्सीन की डोज चौदह अप्रैल को टीकाकरण उत्सव के बाद समाप्त हो जा रही थी। मंगलवार को जब इसकी जानकारी आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र और जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को हुई तो दोनों अधिकारियों ने अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिए। जिले व मण्डल के आला अधिकारियों के प्रयासों से बुधवार को दोपहर बाद लखनऊ से 18 हजार नौ सौ वैक्सीन की डोज मण्डल मुख्यालय को मुहैया करा दी गयी। इसके वितरण के लिए आयुक्त और डीएम ने खाका तैयार कर लिया है। इनमें भदोही को वैक्सीन की 5700 और सोनभद्र को 5200 डोज मुहैया करायी जाएगी। भदोही को कोविशील्ड दिया जा रहा है। वहीं सोनभद्र को 4200 कोविशील्ड और एक हजार कोवैक्सिन की डोज मुहैया करायी जाएगी। इसके अलावा मीरजापुर को आठ हजार कोविशील्ड की डोज मुहैया करायी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in