गुरु पूर्णिमा पर विंध्य दरबार में भक्तों ने टेका मत्था
गुरु पूर्णिमा पर विंध्य दरबार में भक्तों ने टेका मत्था

गुरु पूर्णिमा पर विंध्य दरबार में भक्तों ने टेका मत्था

मीरजापुर, 05 जुलाई (हि.स.)। रविवार को आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) के दिन विंध्यवसिनी के दरबार मे हजारो भक्तों ने हाजिरी लगाई। कोविड-19 संक्रमण के चलते पूर्व की भांति भीड़ मां के दरबार मे नही पहुंच पाई। रविवार की सुबह मंगला आरती के पश्चात मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह का कपाट खुलने पर दर्शन पूजन का शिलशिला शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहेगा। भक्त मुख्य रूप से विन्ध्य क्षेत्र के गुदारा घाट, अखाड़ा घाट, पक्का घाट व दीवान घाट पर गंगा स्नान करने के पश्चात विंध्यधाम की गलियों में सजी दुकानों पर नारियल, चुनरी, माला-फूल, प्रसाद इत्यादि पूजन सामग्री के साथ कतार में खड़े हो गए और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बारी-बारी से दर्शन पूजन कर वापस निकलते रहे। मन्दिर पर प्रवेश करने के मुख्य चार मार्गो से दर्शनार्थी दर्शन के लिए जा रहे थे। इसमें कोतवाली गली, पुरानी वीआईपी, नई वीआईपी, एवं जयपुरिया गली शामिल है, इन रास्तों से भक्त मन्दिर पर प्रवेश कर रहे थे। दोपहर, मध्यान, व शाम को संध्या आरती और रात्री में बड़ी आरती तक भक्तो के आवागमन का सिलसिला चलता रहा। मन्दिर परिसर पर श्रीविंध्य पण्डा समाज के सदस्यों की दो-दो घंटे की ड्यूटी लगाई गई थी, जिससे श्रद्धालुओ को दर्शन पूजन सुगम रूप से कराया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in