vindhya-dham-will-shine-on-the-global-stage-in-a-new-color-keshav-maurya
vindhya-dham-will-shine-on-the-global-stage-in-a-new-color-keshav-maurya

नए कलेवर में वैश्विक मंच पर जगमगाएगा विंध्यधाम : केशव मौर्य

- मां विंध्यवासिनी के साथ ही अष्टभुजा व काली माता का लिया आशीर्वाद - पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि व देश के खुशहाली की कामना की मीरजापुर, 24 जून (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा व काली माता का दर्शन करने का मौका मिला। विंध्यवासिनी मंदिर समेत विंध्यधाम के सुंदरीकरण व विकास के लिए विंध्य कारिडोर का निर्माण किया जा रहा है। कारिडोर के जरिए निश्चित ही विंध्य क्षेत्र की तरक्की होगी। यहां आने वाले भक्तों को भी सुविधा होगी। तीनों लोक में पूजी जाने वाली जगत जननी मां विंध्यवासिनी का दरबार जल्द ही नए कलेवर में वैश्विक मंच पर जगमगाएगा। पूरे संसार से लोग यहां आएंगे। यहां पर्यटन विकास के साथ ही साथ रोजगार भी सृजित होगें। इसके लिए जो भी आवश्यकता होगी, पूरा किया जाएगा। इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने मां विंध्यवासिनी के साथ ही विंध्य पर्वत पर विराजमान मां काली व मां अष्टभुजा का दर्शन-पूजन किया। उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार की अपरान्ह विंध्य पर्वत पर विराजमान मां काली का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद अष्टभुजा मंदिर पहुंचे। यहां पूजन-अर्चन के बाद मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन को निकल पड़े। यहां एक होटल में गए। कुछ देर बाद न्यू वीआईपी मार्ग से होकर मंदिर की ओर बढ़े। गर्भगृह पहुंच धूप, नैवेद्य से पंचोप्रचार के बीच मां विंध्यवासिनी का विधिवत पूजन-अर्चना कर सुख-समृद्धि व देश के खुशहाली की कामना की। फल-फूल, साड़ी, चुनरी चढ़ाया। सवा पाव का दीपक जलाया। इसके बाद मंदिर परिसर पर विराजमान समस्त देवी-देवताओं के समक्ष शीश नवाया। हवन कुंड में हवन-पूजन भी किया। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने दर्शन-पूजन कराया। दर्शन-पूजन के बाद मंदिर से निकलते समय जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मां विंध्यवासिनी की चुनरी व चित्र भेंट किया। वहीं पुरानी वीआईपी रोड पर भाजपा नेता मणिशंकर मिश्र, अभय मिश्रा व पद्माकर मिश्र ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा, सीओ प्रभात राय, एडीएम यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह आदि रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in