vindhya-corridor-demolition-and-land-registry-process-started
vindhya-corridor-demolition-and-land-registry-process-started

विंध्य कारिडोर : आरम्भ हुई ध्वस्तीकरण व भूमि रजिस्ट्री प्रक्रिया

-कोरोना के चलते छह अप्रैल से ठप था कारिडोर का कार्य मीरजापुर, 08 मई (हि.स.)। विंध्य कारिडोर के अंतर्गत ध्वस्तीकरण व भूमि रजिस्ट्री का कार्य शनिवार से फिर शुरू हो गया। बढ़ते कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। इससे कारिडोर का कार्य ठप हो गया था। यही नहीं, विंध्यवासिनी मंदिर भी बंद कर दिया गया था। मंदिर बंद होने से मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन भी करना मुश्किल हो गया है। नवरात्र से पूर्व ही छह अप्रैल को विंध्य कारिडोर के अंतर्गत ध्वस्तीकरण व भूमि रजिस्ट्री का कार्य ठप हो गया था। नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह शनिवार को विंध्याचल स्टेट बैंक चौराहा स्थित प्रशासनिक भवन पहुंचे और विंध्य कारिडोर निर्माण के लिए ध्वस्तीकरण व भूमि रजिस्ट्री प्रक्रिया पुनः चालू कराया। बताया कि थाना कोतवाली रोड के 167 भवन-मकान विंध्य कारिडोर की जद में आ रहे हैं। इसमें 150 भवन की रजिस्ट्री पहले ही कराया जा चुका है। 17 लोगों का रजिस्ट्री होना बाकी है। जल्द ही संपत्तियों की खरीदारी कर ली जाएगी। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट थाना कोतवाली रोड की ओर निकल पड़े। इसी बीच कारिडोर के लिए भूमि रजिस्ट्री कर चुके कुछ लोग खुद भवनों का ध्वस्तीकरण कर रहे थे। यह देख नगर मजिस्ट्रेट ने फटकार लगाई। कहा कि खरीदे गए भवनों का ध्वस्तीकरण जल्द कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के जेई प्रवीण चौहान ने बताया कि ठेकेदारों की टीम गठित कर सोमवार तक कोतवाली मार्ग व अन्य मार्गों का शेष भाग, जो नवरात्र पूर्व रुक गया था अब उसे अतिशीघ्र ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही, विंध्य कोरिडोर के अंतर्गत थाना कोतवाली रोड के 167 संपत्तियों में शेष रह गए संपत्तियों की खरीदारी प्रारम्भ हो गई है। शनिवार की शाम चार भू-स्वामियों ने रजिस्ट्री के लिए दस्तावेज प्रेषित कर दिया था। देर शाम तक रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू की गई। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in