villagers-protest-demarcation-near-karkhiyav-agro-park-fierce-protest-throughout-the-day
villagers-protest-demarcation-near-karkhiyav-agro-park-fierce-protest-throughout-the-day

करखियाव एग्रो पार्क के समीप ग्रामीणों ने सीमांकन का किया विरोध, पूरे दिन उग्र प्रदर्शन

-प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले कांग्रेस नेता सहित तीन हिरासत में वाराणसी,13 फरवरी (हि.स.)। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव एग्रो पार्क के समीप स्थित अमूल के लिए जमीन सीमांकन के दौरान शनिवार को ग्रामीण लगातार विरोध करते रहे। नाराज ग्रामीणों ने राजस्व विभाग की टीम और पुलिस पर दबंगई का आरोप लगाकर थाने के सामने जमकर धरना दिया। पूरे दिन चले विरोध प्रदर्शन को देख पुलिस अफसरों ने उन्हें कई बार समझाया लेकिन ग्रामीण विरोध में डटे रहे। यह देख पुलिस ने प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले कांग्रेस के नेता राजीव कुमार राजू और अन्य किसानों पर लाठीचार्ज कर हिरासत में ले लिया। इससे वहां बैठे ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। पुलिस के तेवर देख कांग्रेस के कार्यकर्ता और किसान वहां से हट गये। लेकिन महिलाएं डटी रही। पुलिस अफसरों ने महिलाओं को किसी तरह समझा बुझाकर हटाया। करखियाव स्थित अमूल के लिए आवंटित जमीन पर सीमांकन करने के लिए अपरान्ह में एसडीएम पिंडरा,तहसीलदार, राजस्व विभाग के दर्जन भर लेखपाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आवंटित जमीन का सीमांकन होते ही वहां पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। गहमागहमी नारेबाजी के बीच किसानों के अगुवा भारतीय किसान यूनियन के नेता धनंजय सिंह को अफसरों ने पहले समझाया। नहीं मानने पर पिंडरा एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह देख ग्रामीण उग्र होकर प्रशासन पर दबंगई का आरोप लगा कांग्रेस के नेता राजीव कुमार के साथ फूलपुर थाने के सामने धरने पर बैठ गये। ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन की जानकारी पर एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एसपीआरए विनय कुमार सिंह, एसडीएम पिंडरा, सीओ पिंडरा फोर्स के साथ वहां पहुंच गये। शाम तक किसानों और कांग्रेस के नेताओं का धरना प्रदर्शन देख अफसरों ने उन्हें कई बार समझाया लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। ग्रामीणों का उग्र तेवर देख पुलिस ने लाठिया पटक कर कांग्रेस के नेता सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in