vigilance-seen-in-ajitmal-tehsil-after-getting-corona-positive
vigilance-seen-in-ajitmal-tehsil-after-getting-corona-positive

अजीतमल तहसील में कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में दिखी सतर्कता

- डॉक्टरों की टीम ने तहसील पहुंच कर लिए कर्मचारियों के सैंपल औरैया, 15 मार्च (हि.स.)। अजीतमल तहसील अजीतमल में एक लेखपाल कोरोना पॉज़िटिव निकलने के बाद तहसील परिसर मे रहने वाले लोगों में सतर्कता देखी गई स्वास्थ केंद्र अजीतमल के डॉक्टरों की टीम ने तहसील पहुचकर तहसील कर्मचारियों की सेम्पलिंग की है। सीएचसी अजीतमल के अधीक्षक विमल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तहसील कर्मियों की कोरोना जांच हेतु सेम्पलिंग की। वही, तहसील प्रशासन द्वारा तहसील परिसर को सेनेटाइज कराया गया है तथा कोरोना पाज़ीटिव निकले लेखपाल को होम आइसोलेट कराया गया है। तहसीलदार संध्या शर्मा ने बताया कि शनिवार को तहसील के एक लेखपाल की रिपोर्ट कोरोना पाज़ीटिव आने के बाद उसे होम आइसोलेट कराया गया है रविवार को तहसील की छुट्टी थी। सोमवार को सीएचसी से आई डॉक्टरों की टीम ने संपर्क में आये तहसील कर्मियों की जांचकर सेम्पल लिए गए है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विमल ने बताया कि स्वास्थ टीम द्वारा आज तहसील से तीस लोगों के सेम्पल लिए गए है जिन्हें जांच हेतु भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in