video-of-former-mauranipur-mla-rashmi-arya-goes-viral
video-of-former-mauranipur-mla-rashmi-arya-goes-viral

मऊरानीपुर की पूर्व विधायक रश्मि आर्या का वीडियो वाॅयरल

पति व देवर पर लगाए मुकद्मे को बताया स्थानीय विधायक की गंदी हरकत झांसी, 28 जून(हि.स.)। सोशल मीडिया पर मऊरानीपुर की पूर्व विधायिका रश्मि आर्या का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में विधायिका ने अपने पति व देवर के खिलाफ लिखाए गए मुकद्मे को झूठा बताया। साथ ही इसका ढीकरा स्थानीय विधायक के सिर फोड़ते हुए इसे गंदी हरकत करार दिया। पूर्व विधायिका रश्मि आर्या ने कहा कि उनके पति जयप्रकाश उर्फ पप्पू सेठ व छोटे भाई हेमन्त सेठ के खिलाफ झूठा मुकद्मा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय विधायक की गंदी हरकत है। उन्हें राजनीति में इस तरह की हरकत की कतई उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व जिस तरह से स्थानीय विधायक का एक मामले में विरोध सड़क पर आया,उससे यह प्रतीत होता है कि वह पांच वर्ष के लिए विधायक बने थे। इसके इतर जनता ने उनके कार्यकाल को चार वर्ष में ही पूरा मानते हुए उन्हें अपना प्रतिनिधि खारिज कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि 2022 में इसका हिसाब जनता उनसे जरुर मांगेगी। गौरतलब है कि कस्बा मऊरानीपुर के ही कल्लू कुशवाहा ने तहरीर देते हुए पुलिस को कुछ दिन पूर्व बताया था कि एक शादी समारोह में जब वह शामिल होने पहुंचा। तो वहां जयप्रकाश उर्फ पप्पू सेठ व उसका भाई हेमन्त सेठ बाहर ही उसे मिल गए। उसकी व उसके पुत्र की मारपीट करते हुए उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहा कि पुत्र द्वारा लिखाए गए पुराने मुकद्मे में उन्हें पांच लाख रुपये खर्च करने पड़े हैं। सप्ताह भर में रुपये उन तक पहुंचा दिए जाएं। फिलहाल मामले को राजनैतिक स्टंट बताया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in