video-of-a-brawl-between-sdm-orderly-and-ward-boy-in-tehsil-campus-video-viral
video-of-a-brawl-between-sdm-orderly-and-ward-boy-in-tehsil-campus-video-viral

तहसील परिसर में एसडीएम के अर्दली और वार्ड ब्यॉय के बीच हुई हाथापाई, वीडियो वायरल

कानपुर देहात, 08 मार्च (हि. स.)। जनपद के अकबपुर थानाक्षेत्र में दंबग वार्ड ब्वॉय ने तहसील प्रांगण में तहसील कर्मी के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने वार्ड ब्यॉय को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है। अकबपुर तहसील में सोमवार को अचानक उप जिलाधिकारी के अर्दली और सुरक्षा कर्मियों के साथ एक युवक ने मारपीट कर दी। हमीरपुर जिले में रहने वाला रजनीश शुक्ला जिला अस्पताल में बीते 10 वर्षों से वार्ड ब्यॉय की नौकरी कर रहा है। 10 वर्ष यहां रहने के चलते उसने लेखपाल प्रेम पाल सिंह यादव को अपना निवास प्रमाण बनवाने को दिया था। आरोप है कि प्रेम पाल ने रजनीश से निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तीन हजार रुपये की मांग की थी जिसमे से एक हजार रुपये उसने तत्काल ले लिए थे। एक महीने बीत जाने के बाद भी जब निवास पत्र नही बना तो रजनीश ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी को दी। सोमवार को रजनीश और एसडीएम के अर्दली शिवराम पाल के बीच कहा सुनी हो गई और दोनों में हाथापाई हो गई। अर्दली का आरोप है कि रजनीश ने बिना किसी कारणों के उनके साथ मारपीट की और उप जिलाधिकारी से भी अभद्रता की है। जब सुरक्षा कर्मी बीच बचाव करने आये तो रजनीश ने उनकी बन्दूक छीनने का प्रयास किया। वहीं रजनीश ने बताया कि जब लेखपाल की शिकायत के बाद भी उनकी नही सुनी गई तो उन्होंने यह जानकारी पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी को दी। जिसके बाद उन्होंने उप जिलाधिकारी को कागजों की जांच करके सही होने पर निवास प्रमाण पत्र जारी करने का आग्रह किया था। उसके बाद भी जब उप जिलाधिकारी नही माने तो उसकी बीच कुछ कहा सुनी हुई और अर्दली के बीच हाथापाई में उनके चोंट आ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। दबंग वार्ड ब्वॉय की मारपीट से घायल अर्दली को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वार्ड ब्वॉय रजनीश शुक्ला को वकीलों और तहसील कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले लर दिया। अकबरपुर थाना प्रभारी तुलसी राम पांडे ने बताया कि अर्दली की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वार्ड ब्यॉय को पकड़ लिया गया है आंगे की कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in