vice-president-of-national-commission-for-backward-classes-adopted-chc-bhavanpur
vice-president-of-national-commission-for-backward-classes-adopted-chc-bhavanpur

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ने लिया सीएचसी भावनपुर को गोद

मेरठ, 19 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर को गोद लिया है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं। पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा पर जो कार्य केंद्र व प्रदेश सरकार करना चाहती है, वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर में फलीभूत होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर के निरीक्षण दौरान डॉक्टरों की उपलब्धता, कोरोना टीकाकरण के कार्यों सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावनपुर में पूर्व संचालित 30 बेड के अस्पताल को कोविड के मरीजों के उपचार के लिए बनाने के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान नर्स ड्यूटी कक्ष, लैब, इमरजेंसी, प्रसव पूर्व कक्ष, प्रसव उपरांत कक्ष, ओपीडी कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्हें वहां साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी मिली। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोहित ने बताया कि यहां पर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण में करीब 500 टीके प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं। ओपीडी में 35 मरीजों को देखा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब, इमरजेंसी, टीवी पेशेंट के लिए उपचार की व्यवस्था, गर्भवती महिलाओं के लिए उपचार की व्यवस्था आदि विभिन्न सुविधाएं हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in