vendors-will-pay-for-selling-off-line-forms-of-anganwadi-dpo
vendors-will-pay-for-selling-off-line-forms-of-anganwadi-dpo

आंगनबाड़ी के आफ लाइन फार्म बेचने पर नपेगें वेन्डर : डीपीओ

— 30 जून है आवेदन की अन्तिम तिथि, सिर्फ आनलाइन होंगे आवेदन कानपुर, 23 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के खाली पदों को सरकार ने भरने का फैसला लिया है। इसके तहत जनपद में भी आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून है। लेकिन इसमें भी कुछ वेंडर अपनी कमाई का जरिया ढूंढ लिए हैं और आफलाइन फार्म बेच रहे हैं। इसको लेकर डीपीओ ने सख्त रुख अख्तियार किया है और कहा कि आफलाइन फार्म बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) इन्द्रपाल सिंह ने बुधवार को बताया कि जनपद में आंगनबाडी केन्द्र पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों/मिनी आंगनबाडी कार्यकत्रियों/आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अन्तिम तिथि दिनांक 30 जून, 2021 है। इस सम्बन्ध में इच्छुक आवेदकों को पुनः सूचित किया जाता है कि समस्त आवेदन विभागीय वेबसाइट/ पोर्टल balvikasup.gov.in पर किये जाने है। उन्होंने बताया है कि किसी भी दशा में ऑफ लाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आंगनबाडी कार्यकर्ती के पदों पर ऑफ लाइन आवेदन पत्र बेचते पाये जाने पर सम्बन्धित वैन्डरों का लाइसेन्स निरस्त करते हुये उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। ऑन लाइन पोर्टल पर दिनांक 30 जून, 2021 तक प्राप्त आवेदनों को जिलाधिकारी के द्वारा नामित समिति द्वारा शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुसार मेरिट बनाकर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में किसी भी आवेदक को किसी भी विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों व अन्य किसी से सम्पर्क करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सचेत करते हुये कहा है कि इस भर्ती के लिये किसी भी प्रकार से कोई भी धनराशि के लेन-देन की सूचना प्राप्त होने पर धनराशि लेने वाले व देने वाले दोनों पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in