vegetables-and-fruits-not-being-sold-in-the-markets-of-kasganj-seller-upset
vegetables-and-fruits-not-being-sold-in-the-markets-of-kasganj-seller-upset

कासगंज के बाजारों में नहीं बिक पा रही सब्जी और फल, विक्रेता परेशान

कासगंज, 08 मई (हि.स.)। लॉकडाउन के चलते शहर के मुख्य बाजारों में सब्जी एवं फल विक्रेता अपनी दुकाने नहीं लगा पा रहे हैं। फल सब्जी नहीं बिक रहे हैं। गली मोहल्लों में पहुंचकर विक्रेता फल एवं सब्जी बेच रहे हैं। इन दिनों विक्रेता, खेत मालिक किसान एवं आढती सभी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते सब्जी मंडी में भीड़ एकत्रित होने के कारण पुलिस प्रशासन फल एवं सब्जी विक्रेताओं की दुकानों को बंद करा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। जिससे फल एवं सब्जी विक्रेताओं को काफी दिक्कतें हो रही है। शहर के गली मोहल्लों में आवाज लगाकर सब्जी एवं फल बेचे जा रहे हैं। शहर के सब्जी विक्रेता राजेश कुमार का कहना है कि प्रभु पार्क के निकट मंडी में उनकी दुकान लगती है। लेकिन लॉकडाउन के चलते फिलहाल दुकान नहीं लग पा रही है। जिससे उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। फल विक्रेता मूलचंद कुशवाहा कहते हैं कि बाजार में ठेल नहीं लगाने दी जा रही है। जिससे ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। गली मोहल्लों में आवाज लगाकर फल भेज रहे हैं। ग्राहकी भी नहीं हो रही है। काफी परेशान है। सब्जी की आढती नेत्रपाल सिंह मंत्री का कहना है कि किसान खेतों से सब्जी काटकर नहीं ला रहा है। मंडियां बंद चल रही है। पैकार सीधे किसानों से सब्जी खरीदकर गली मोहल्लों में बेच रहे हैं। किसान अशोक कुमार कुशवाहा का कहना है शहर के लालपुर गांव में हमारा खेत है। सब्जियां लगी हुई है। काफी नुकसान हो रहा है। आढते बंद है जो भी फड एवं ठेले वाले खेत पर पहुंच जाते हैं। वही सब्जी खरीद कर ले जाते हैं। फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in