vda-vice-president-inspected-the-work-going-on-at-godolia-intersection
vda-vice-president-inspected-the-work-going-on-at-godolia-intersection

वीडीए उपाध्यक्ष ने गोदौलिया चौराहे पर चल रहे कार्यो का किया निरीक्षण

वाराणसी, 24 फरवरी (हि.स.)। वाराणसी विकास प्राधिकरण की नवागत उपाध्यक्ष आईएएस ईशा दुहन बुधवार को एक्शन मोड में दिखी। उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण द्यारा दशाश्वमेध घाट के पुनर्विकास परियोजना, गढ़वासी टोला के री-डेवलपमेण्ट कार्य, गोदौलिया चौराहे से लेकर शीतला घाट तक दोनों तरफ स्थित भवनों के बाहरी सतह पर फसाड/डिजाइन के कार्यों के साथ कर्णघन्टा तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। दशाश्वमेध घाट के पुनर्विकास परियोजना के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यस्थल पर क्यूब टेस्ट की जांच की। कार्य सन्तोषजनक होने पर इसमें तेजी लाने के लिए उपाध्यक्ष ने 100 और मजदूर लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्ता के साथ तय सीमा पर पूरा होना चाहिए। गोदौलिया चौराहे से शीतला घाट तक दोनों तरफ स्थित भवनों के बाहरी सतह पर फसाड/डिजाइन के कार्य को देखने के बाद उन्होंने गतिमान तालाब के पेंटिंग कार्य का अवलोकन किया। गढ़वासी टोला के री-डेवलपमेण्ट कार्य की गति धीमी होने पर उन्होंने अफसरों से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि तय टाइम-लाइन के अनुसार कार्य गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए। उन्होंने अफसरों को चेताते हुए कहा कि 15 दिनों बाद पुनः इन परियोजनाओं की भौतिक प्रगति की समीक्षा स्थलीय निरीक्षण कर करेंगी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिशासी अभियंता (निर्माण) नरेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता (निर्माण) अनिल दुबे, अवर अभियंता (निर्माण) पवन गुप्ता भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in