पिपलानी कटरा के पास सड़क पर बने अवैध दुकानों को वीडीए ने किया ध्वस्त

पिपलानी कटरा के पास सड़क पर बने अवैध दुकानों को वीडीए ने किया ध्वस्त
पिपलानी कटरा के पास सड़क पर बने अवैध दुकानों को वीडीए ने किया ध्वस्त

वाराणसी, 20 जून (हि.स.)। कोरोना संकट काल में विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। शनिवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम ने बड़ी पियरी रोड पिपलानी कटरा के समीप सपा नेता के सड़क पर बने अवैध दुकानों को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया। वीडीए के जोनल अधिकारी वीपी मिश्रा की अगुवाई में निर्माण को तोड़ा गया। मकान से सटे सड़क पर पांच दुकानें बनाई गई थी। जिन्हें अवैध बता कर गिरा दिया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद सपा नेता और उनके परिजनों ने अभियान का जमकर विरोध किया। लेकिन भारी फोर्स के चलते उनकी नहीं चली। सपा नेता अवनीश यादव विक्की उनके परिजन छोटे लाल यादव और अन्य लोगों ने वीडीए के अफसरों पर तानाशाही बरतने का आरोप लगाया। छोटेलाल यादव ने आरोप लगाया कि दुकान को सत्ता पक्ष के लोगों ने गिरवा दिया। उनका कहना था कि पुरानी संपत्ति है। इसका फैसला न्यायालय करेगी। इसके बाद सपा नेता और उनके परिजन दुकानों के ध्वस्तिकरण का मंजर देखते रहे। इस संबंध में वीडीए के अफसरों का कहना था कि ये दुकानें सड़क पर अवैध तरीके से बनाई गई थी। जिससे यातायात बाधित हो रहा था। अफसरों के अनुसार अवैध दुकान तोड़ने के लिए भवन स्वामी को कहा गया। लेकिन, भवन स्वामी ने अवैध निर्माण को खुद नहीं गिराया। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर अभियान दल ने फोर्स के मौजूदगी में कार्रवाई कर अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही दोबारा निर्माण कराने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in