Varanasi: काशी तमिल संगमम् ट्रेन की सौगात देंगे पीएम मोदी, यात्रा होगी आसान

Varanasi: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 16367-16368 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी काशी तमिल संगमम् साप्ताहिक गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है।
Narendra Modi
Narendra Modiraftaar.in

प्रयागराज, (हि.स.)। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 16367-16368 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी काशी तमिल संगमम् साप्ताहिक गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसम्बर को करेंगे।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी जानकारी

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया है कि प्रधानमंत्री द्वारा 17 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 16367-16368 कन्याकुमारी-बनारस काशी तमिल संगमम् साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे।

संगमम् एक्सप्रेस : 50 घंटे का सफर, 35 स्टेशनों पर ठहराव

संगमम् एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-16367) प्रत्येक गुरुगुवार रात 8.55 बजे कन्याकुमारी से चलेगी। शनिवार रात 11.35 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन बनारस से रविवार शाम 4.20 बजे चलेगी और मंगलवार रात 8.55 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। 50 घंटे से ज्यादा समय के सफर में ट्रेन का ठहराव नागरकोल, तिरुनवेल, विरुदुन नगर, मदुरै, डिंडिगुलगु , तिरुचिरापल्ली, कुम्भकोणम, माइलादुरै, सिरकाजी, चिदम्बरम, कुडलोर पोर्ट, विलुपुरम, चेंगलपटटू, कांचीपुरम, अराकोणम, पेरमबूर, नेल्लोर, ओंगल, तेनली, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और कैंट (वाराणसी जंक्शन) स्टेशनों पर होगा।

संगमम् एक्सप्रेस के चलने का समय

गाड़ी 16367 कन्याकुमारी से 28 दिसम्बर (गुरुवार) और गाड़ी 16368 बनारस से 24 दिसम्बर (रविवार) से नियमित चलेगी। उक्त गाड़ी संरचना में एसी प्रथम श्रेणी 1, एसी द्वितीय श्रेणी 2, एसी तृतीय श्रेणी 3, इकॉनमी कोच 3, स्लीपर श्रेणी 6, भोजनयान 1, सामान्य 4, एसएलआरडी 1, एसएलआर 1 सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के कार्यक्रम की सूचि

पीएमओ के अनुसार 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के वाराणसी जाएंगे और करीब साढ़े तीन बजे कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। वहां प्रधानमंत्री पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप प्रधानमंत्री शाम करीब 5:15 बजे नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in