धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर खून की होली खेलने वालों को काशी की मुस्लिम महिलाओं ने रविवार को लमही स्थित सुभाष भवन में गुलालों और फूलों की होली खेलकर मोहब्बत का पैगाम भेजा।