varanasi-worship-of-vagdevi-in-euphoric-atmosphere-foundation-of-holika-laid
varanasi-worship-of-vagdevi-in-euphoric-atmosphere-foundation-of-holika-laid

वाराणसी : उल्लासपूर्ण माहौल में वाग्देवी का पूजन-अर्चन, रखी गई होलिका की नींव

वाराणसी, 16 फरवरी (हि.स.)। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में मंगलवार को बसंत पंचमी पर्व पर हंस वाहिनी का पूजन-अर्चन उल्लासपूर्ण माहौल में किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण और शहरी अंचल में चहुंओर बसंत उत्सव की खुमारी लोगों में छाई हुई है। उत्साही युवकों की टोली ने मस्ती और उल्लास के बीच पर्व पर परम्परानुसार अपने गांव, शहर के मोहल्लों में होलिका की नींव रखी। परम्परागत रेड़ का वृक्ष और उसकी डालियां काटकर युवाओं ने चौराहों और गलियों पर रख होलिका का श्रीगणेश किया। इस दौरान युवा नगाड़ों की थाप पर थिरकते भी रहे। पर्व पर पूजा पण्डालों, स्कूलों, महाविद्यालयों तथा नगर के तीनों विश्वविद्यालयों के छात्रावासों में पूर्व सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत-सिद्धि योग तथा रवि योग में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से विद्यान ब्राम्हणों और बटुकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर उनमें प्राण प्रतिष्ठा कर हवन पूजन किया। इस दौरान पूजा पंडालों में पूजा क्लब के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग वीणा वादिनी की आराधना में तल्लीन रहे। दोपहर में पूजा पंडालों का पट विधिवत आमजन के लिए खोल दिया गया। लोग कोरोना प्रोटोकाल के अनुरूप दर्शन-पूजन के लिए आते रहे। मां वाग्देवी के नयनाभिराम मुर्तियों के दर्शन के लिए क्षेत्रीय महिलाओं और बच्चों की भीड़ उमड़ती रही। कई पूजा पंडालों में सांस्कृतिक आयोजन के साथ डीजे भी बजता रहा रहा। बसंत पंचमी पर बीएचयू के स्थापना स्थल पर हवन-पूजन और अनुष्ठान बसंत पंचमी पर्व पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस, स्थापना स्थल पर विधिवत हवन पूजन और अनुष्ठान के साथ मनाया गया। अनुष्ठान में शामिल कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संस्थापक भारतरत्न महामना पंडित मदनमोहन मालवीय और विश्वविद्यालय के स्वर्णिम सफर को याद किया। इस दौरान महामना की एक श्वेत-श्याम तस्वीर भी जारी हुई। तस्वीर में स्थापना दिवस के मौके पर महामना कोई कागज लिए भावपूर्ण मुद्रा में खड़े दिख रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in