varanasi-the-wall-of-a-dilapidated-shop-collapses-at-neelkanth-mor-two-laborers-injured
varanasi-the-wall-of-a-dilapidated-shop-collapses-at-neelkanth-mor-two-laborers-injured

वाराणसी: नीलकंठ मोड़ पर जर्जर दुकान की दीवार गिरी, दो मजदूर घायल

वाराणसी,26 जून (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के समीप नीलकंठ मोड़ पर स्थित एक पुराने दुकान की जर्जर दीवार शनिवार को बारिश में अचानक गिर गई। हादसे में वहां काम कर रहे दो मजदूर दब गये और दो राहगीर भी घायल हो गये। सूचना पर पुलिस अफसरों के साथ कॉरिडोर में कार्य कर रहे मजदूर और एनडीआरएफ का बचाव दल मौके पर पहुंच गया। विश्वनाथ कॉरिडोर के समीप नीलकंठ मोड़ पर दूध दही की दुकान है। जर्जर दुकान में मजदूर दिवार की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान दुकान की एक दीवार बारिश के कारण अचानक भहरा गई और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गये। इस दौरान उधर से गुजर रहे दो राहगीर भी मलबे की चपेट में आकर चोटिल हो गये। घायलों की चीख-पुकार पर आसपास के लोगों के साथ कॉरिडोर निर्माण में लगे अफसर और मजदूर भी मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में लग गये। तब तक एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। बचाव दल ने त्वरित पहल कर मलबे में दबे दोनों मजदूरों को निकाल लिया। बचाव दल ने मजदूरों को तत्काल कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल भिजवाया। जहां एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। बताते चलें कि, घटना स्थल कॉरिडोर में शामिल नही हैं। यहां निर्माण कार्य में लगे अफसर और मजदूर मानवीय पहल कर मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए मौके पर पहुंचे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in