वाराणसी: प्रधानमंत्री के 'मन की बात' भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से सुनी
वाराणसी: प्रधानमंत्री के 'मन की बात' भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से सुनी

वाराणसी: प्रधानमंत्री के 'मन की बात' भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से सुनी

- चीन को करारा जबाब से लोगों का हौसला भी बढ़ा, बोले-देश की बागडोर सुरक्षित हाथों में वाराणसी, 28 जून(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' रविवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोगों ने पूरे उत्साह से सुना। रेडियो पर प्रसारित 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने जिस तरह पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर चीन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा भारत अगर मित्रता निभाना जानता है, तो आंख में आंख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। प्रधानमंत्री का यह अंदाज युवाओं को खूब भाया। लोग प्रधानमंत्री की बात पर तालियां भी बजाते रहे। प्रधानमंत्री ने जब कहा कि लद्दाख की गलवां घाटी में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है। सुनकर लोगों ने भी शहीदों को नमन कर कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धांजलि दी। और कहा कि देश की बागडोर सुरक्षित हाथों में है। इसके पहले बारिश के बावजूद लोग प्रधानमंत्री की बात सुनने के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से ही अड़ियों पर पहुंचने लगे। भाजपा के नीचीबीग स्थित महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की अगुवाई में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पीएम के मन की बात को सुना। मन की बात सुनने वालों में नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी ,आत्मा विशेश्वर, साधना वेदांती ,डॉ अनुपम गुप्ता, बृजेश चौरसिया, नीरज जायसवाल , किशोर कुमार सेठ आदि ने सुनी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in