vaishya-society-is-transporting-food-and-medicine-to-the-corona-victims39-home
vaishya-society-is-transporting-food-and-medicine-to-the-corona-victims39-home

वैश्य समाज कोरोना पीड़ितों के घर पहुंचा रहा है भोजन व दवा

गाजियाबाद, 05मई (हि.स.)। वैश्य समाज गाजियाबाद संस्था कोविड- 19 से पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए उन्हें घर-घर निशुल्क भोजन पहुंचा रही है। संस्था निशुल्क डॉक्टर परामर्श व दवाइयां भी प्रदान कर रही है। इस कार्य में कई टीमें लगी हुई हैं। राज्यसभा सांसद डॉ. अग्रवाल से प्रेरणा लेकर संस्था ने यह नेक काम शुरु किया है। अग्रवाल का कहना है कि इस संकटकालीन स्थिति में प्रभावित लोगों की मदद करना संस्था का मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि कोरोना से भयभीत होने के बजाए मजबूती से मुकाबला कर इस बीमारी को परास्त किया जाए। इसके लिए पहले स्वयं को मानसिक रूप से सशक्त करना होगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज संकट की इस घड़ी में लोगों की भरपूर सेवा करता रहेगा। शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष व एचआर आईटी ग्रुप ऑफ़ इन्स्टिटूशन के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, नीरज गर्ग, सुनील वार्ष्णेय, अनिल सावरिया की देखरेख में यह सेवा कार्य चल रहा है। सांसद प्रतिनिधि व योग मर्मज्ञ देवेंद्र हितकारी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता और फेफड़ों को शक्तिशाली बनाना आवश्यक है। इसके लिए नियमित रूप से अनुलोम-विलोम, कुंजल व नेती एवं योग करना लाभकारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in