Vaishnavi again created a new record
Vaishnavi again created a new record

वैष्णवी ने फिर बनाया नया कीर्तिमान

जौनपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। गूगल गर्ल के नाम से मशहूर वैष्णवी श्रीवास्तव ने इण्टरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में अपना तीसरा रिकार्ड मात्र 27 सेंकेण्ड में 28 राज्यों का नाम, राजधानी, आठ केन्द्र शासित प्रदेशों का नाम व राजधानी का नाम बताकर बनाया है। वैष्णवी के इस सफलता से जिले के लोगों का सीना गर्व से ऊंचा हो गया है। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी दीवानी न्यायालय के नोटरी अधिवक्ता अनुराग श्रीवास्तव व माता श्वेता स्नेह की सात वर्षीय बेटी व माउंट लिट्रा जी स्कूल की कक्षा दो की छात्रा वैष्णवी श्रीवास्तव में गजब की मेमोरी है। उसे एक बार पढ़ने व जुबानी बताये गये वाक्य याद हो जाते हैं। जिसका परिणाम है कि आज वह इण्टरनेशनल स्तर होने वाली प्रतियोगिताओं में जिले का झण्डा बुलंद कर रही है। वैष्णवी ने 26 नवम्बर को इण्टरनेशनल बुक आफ रिकार्ड के लिए आनलाइन प्रतिभाग की थी। जिसका परिणाम 26 दिसम्बर को आया। तीसरा रिकार्ड बनाने के बाद अब वह अगले रिकार्ड की तैयारी में जुट गयी है। अपने बच्ची द्वारा बनाये जा रहे रिकॉर्ड को लेकर माता पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वैष्णवी ने अपने सारे रिकार्ड अपने दिवंगत बाबा हृदय मोहन श्रीवास्त को समर्पित किया है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in