vacation-to-avadh-university-in-view-of-epidemic-till-20-may
vacation-to-avadh-university-in-view-of-epidemic-till-20-may

अवध विश्वविद्यालय में महामारी के दृष्टिगत 20 मई तक अवकाश

अयोध्या, 11 मई (हि.स.)। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश शासन के निर्देश पर 20 मई, तक विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय को भौतिक रूप से बन्द कर दिया है। इस अवधि में शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश शासन ने राज्य के समस्त उच्च शिक्षण संस्थान, राज्य एवं निजी विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय को 15 मई, 2021 तक भौतिक रूप से बन्द रखने का निर्णय लिया था। अब इसे विस्तारित करते हुए 20 मई, बन्द कर दिया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय भी 20 मई तक बन्द कर दिए गये हैं। इस अवधि के दौरान परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। कोई भी शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नही जायेगा। इसके पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in