utah-honors-teachers-and-teachers-who-have-benefited-in-interstate-transfer
utah-honors-teachers-and-teachers-who-have-benefited-in-interstate-transfer

यूटा ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में लाभान्वित हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं का किया सम्मान

झांसी, 14 फरवरी (हि.स.)। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का लाभ प्राप्त साथियों के सम्मान में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के द्वारा बीएसए कार्यालय के परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर्जनपदीय से आए हुए शिक्षक भाई-बहनों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उन सभी को जो समस्या आई उनके निवारण हेतु सहयोग किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंतर्जनपदीय से आए हुए शिक्षक साथी अंतरिक्ष कुशवाहा ने कहा कि ऐसे आयोजन अवश्य होने चाहिए। हम सभी झांसी जनपद में आकर बहुत खुश हैं। यूटा का सहयोग हमेशा हम लोगों को मिलता रहे। ऐसी हम लोगों की कामना है। समारोह में अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अंतर जनपद से आए हुए शिक्षक भाई-बहनों को आश्वस्त किया कि जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किसी भी समस्या के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा। संगठन का एकमात्र ध्येय भ्रष्टाचार के विरुद्ध यूटा का संघर्ष निरंतर जारी का उद्घोष करते हुए जिलाध्यक्ष ने पुनः अपना संकल्प व्यक्त किया कि किसी शिक्षक भाई- बहनों को किसी भी स्तर पर किसी भी रूप में शोषित नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रशांतदीप वाजपेई जिला महामंत्री, दिनेश धूसिया, शिवम वर्मा प्रदीप कुमार, श्याम सोनी रजत शर्मा, अरुण पटेरिया, पीयूष नायक, शिव प्रकाश, अनुराग राजपूत, अशोक द्विवेदी, प्रांजल, नितिन अग्रवाल, अमरीश समाधिया, अमरदीप राजपूत, प्रभात पंकज राजपूत, भावना वर्मा, लक्ष्मी कुशवाहा, प्रियंका कुशवाहा, ज्योति निरंजन अभिषेक सिंह, शैलेंद्र साह,ू प्रहलाद नामदेव, धीरेंद्र राजपूत सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in