uproar-created-for-not-disclosing-the-identity-of-the-sex-of-the-unborn-child-by-the-doctor-case-filed
uproar-created-for-not-disclosing-the-identity-of-the-sex-of-the-unborn-child-by-the-doctor-case-filed

डॉक्टर के गर्भस्थ शिशु के लिंग की पहचान उजागर नहीं करने पर किया हंगामा, मुकदमा दर्ज

हापुड़, 05 जून (हि.स.)। हापुड़ थाना क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में डॉक्टर द्वारा गर्भस्थ शिशु का अल्ट्रासाउंड करने के बाद लिंग की पहचान उजागर नहीं किए जाने के कारण शनिवार सुबह दो महिलाओं और एक पुरुष ने हंगामा किया। इसके बाद डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज मार्ग स्थित एक अस्पताल में शनिवार सुबह एक गर्भवती महिला अल्ट्रासाउंड कराने आई। उसके साथ उसकी परिजन महिला और गांव में बिना लाइसेंस चिकित्सा करने वाला एक चिकित्सक भी था। डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड किए जाने के बाद महिलाओं ने गर्भस्थ शिशु का लिंग बताने की मांग की। डॉक्टर द्वारा लिंग की पहचान उजागर करने से मना करने पर गर्भवती महिला सहित तीनों आरोपितों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान गर्भवती महिला की साथी महिला ने अस्पताल संचालक पर 15 हजार रुपये लेकर लिंग की पहचान उजागर करने का वादा करने का आरोप भी लगाया। चिकित्सक द्वारा रुपये लेने से इन्कार करने पर गर्भवती महिला ने कहा कि उनके साथ आए डॉक्टर ने उनसे 15 हजार रुपये लिए हैं। उस डॉक्टर ने उनसे कहा था कि अल्ट्रासाउंड करने वाला चिकित्सक 15 हजार रुपये लेकर गर्भस्थ शिशु के लिंग की पहचान उजागर कर देगा। आरोपितों ने हंगामा करने पर अस्पताल संचालक चिकित्सक ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों की बात सुनकर गर्भवती महिला सहित तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। अस्पताल संचालक डॉक्टर ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामलें में बुलन्दशहर निवासी डॉ. अजय सहित तीन महिलाओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर हिरासत में लिया गया हैं। जिससे पूछताछ चल रही हैं । हिन्दुस्थान समाचार / विनम्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in