update-aligarh-death-toll-due-to-alcoholism-rises-to-11
update-aligarh-death-toll-due-to-alcoholism-rises-to-11

(अपडेट) अलीगढ़ : शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर पहुंची 11

अलीगढ़, 28 मई (हि.स.)। जनपद में शराब के सेवन से मौत के मामले अब तक 11 लोगों की मौत हो चूकी है। इसके अलावा कई लोगों का चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। जिले के थाना कोतवाली लोधा क्षेत्र के गांव करसुआ और जवां थाना इलाके के छेरत में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत की सूचना पर पुलिस-प्रशासन में हड़कम्प मच हुआ है। मामले पर मुख्यमंत्री खुद अपनी नजर बनाए हुए है। पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी जांच में जुट हुए हैं। गांव करसुआ में शुक्रवार को पांच लोगों की शराब पीने से मौत हो गई। वहीं, तीन को गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मृत्यु हो गई। वहीं, छेरत में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतकों के परिजनों ने शराब के ठेके बंद करने की सरकार से गुहार लगाई है। साथ ही सरकार से मदद की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण का कहना है कि दुकानों को सील करते हुए मामले की जांच कराई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in