up-seven-ips-officers-transferred-on-recommendation-of-state-election-commission
up-seven-ips-officers-transferred-on-recommendation-of-state-election-commission

उप्र : राज्य निर्वाचन अयोग की संस्तुति पर सात आईपीएस अफसरों का तबादला

- प्रतीक्षारत रहे विक्रांतवीर बने पुलिस उपायुक्त वाराणसी लखनऊ, 27 मार्च (हि.स.)। कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद शासन की ओर से इन जिलों में अफसरों की तैनाती के लिए सात आईपीएस अफसरों तबादला हुआ है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन अयोग की संस्तुति पर मुहर लगाई गई हैं। जिन अफसरों के तबादले हुए हैं उनमें अनुप कुमार सेना नायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से हटाकर पुलिस उपायुक्त कानपुर बनाया गया है। इसी तरह बीबीजीटीएस मुथी को अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कानपुर, संजीव त्यागी को पुलिस मुख्यालय से पुलिस उपायुक्त कानपुर, सलमान ताज पाटिल,पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कानपुर, रवीना त्यागी को पुलिस सीबीसीआईडी कानपुर से पुलिस उपायुक्त कानपुर बनाया गया है। इनके अलावा विक्रांतवीर को प्रतीक्षारत से पुलिस उपायुक्त वाराणसी और अमित कुमार प्रथम को पुलिस उपायुक्त वारणासी में नये पद पर तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को तारीखों का ऐलान कर दिया था। जनपदों में चार चरणों में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच साढ़े आठ लाख से अधिक पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। इससे पहले कैबिनेट में मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने वाराणसी और कानपुर में कमिश्नरी प्रणाली लागू की थी। कानपुर में तेज तर्रार आईपीएस असीम अरुण और वाराणसी में ए. सतीश गणेश को इन जिलों का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया था। इस दौरान कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in