UP News: बदलते समय से कदमताल करता उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग

लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने नई तकनीकियों से युक्त ’’सड़क मरम्मत एम्बुलेन्स’’ से कराए जा रहे पैच मरम्मत के कार्य का किया I निरीक्षण UP में प्रथम बार किया जा रहा है प्रयोग I
Minister Jitin Prasad
Minister Jitin PrasadUP - Lok Nirman Vibhag

रफ्तार डेस्क (लखनऊ) - 28 August 2023 - लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में बदलते समय से कदमताल करते हुए वैश्विक स्तरीय तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। विभाग में नई तकनीकों के प्रयोग से समय और पैसे की बचत होने के साथ साथ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में भी इजाफ़ा हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने इसी क्रम में आज लोक निर्माण विभाग द्वारा नई तकनीकियों से युक्त ’सड़क मरम्मत एम्बुलेन्स’ से कराए जा रहे पैच मरम्मत के डेमो कार्य का निरीक्षण किया। उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की रोड एम्बुलेन्स का प्रथम बार प्रयोग किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा लखनऊ में गांधी सेतु से होते हुए एल0डी0ए0 कार्यालय के सामने तक के मार्ग के चैनेज 0.870 किमी0 पर पैच मरम्मत का कार्य एक नई तकनीकी ‘‘रोड एम्बुलेन्स’’ से कराया जा रहा है।

सम्बंधित अधिकारियों द्वारा मंत्री जी के सामने रोड एम्बुलेन्स का डेमों किया गया एवं पैच मरम्मत किया गया। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष श्री ए0के0 जैन द्वारा निरीक्षण के अवसर पर ‘‘रोड एम्बुलन्े स’’ की तकनीकी विशेषता की जानकारी मा0 मंत्री जी को दी गई। रोड एम्बुलेंस का UP में प्रथम बार प्रयोग किया जा रहा है। यह मशीन आधुनिक सुविधाओं, जी0पी0एस0/सी0सी0 टी0वी0 से लैस है एवं एक दिन में 05 किमी0 सडक को पैच मुक्त करने की क्षमता होने के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल (कोल्ड मिक्स) तकनीक एवं कार्बन उत्सर्जन में कमी करने वाली मशीनरी है।

minister Jitin Prasad
minister Jitin Prasad

लोक निर्माण मंत्री द्वारा विभाग के अधिकारियों को मानसून के दौरान प्रदेश के मार्गों पर होने वाले पॉटहोल्स को यातायात योग्य बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि मानसून समाप्ति के तुरन्त बाद अभियान चलाकर मानक के अनुसार गुणवत्तायुक्त पैच मरम्मत कराते हुए मार्गों को गड्ढा/पैच मुक्त कराएँ एवं विशेष मरम्मत/नवीनीकरण के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों को समय से पूर्ण कराएँ। उन्होंने मानसून अवधि में क्षतिग्रस्त हो रहे मार्गों के आगणन शीघ्र प्रेषित किये जाने तथा समस्त निर्माण कार्यांे को युद्ध स्तर पर करते हुये अति शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिया, जिससे जनसामान्य को सुगम यातायात उपलब्ध हो सके।

निरीक्षण के समय विशेष सचिव लो0नि0वि0 श्री आशुतोष द्विवेदी, प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष श्री ए० के० जैन, प्रमुख अभियन्ता (परिकल्प एवं नियोजन) श्री ए0के0 अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता (याँत्रिक) श्री यू0के0 सिंह, श्री मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र) जी0एस0 वर्मा एवं लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in