UP Polytechnic प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, इस तरह करें डाउनलोड

UPJEE Admit Card: यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 29 फरवरी 2024 से बढाकर 04 मार्च 2024 कर दी गयी थी।
UPJEE Admit Card
UPJEE Admit Cardraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 29 फरवरी 2024 से बढाकर 04 मार्च 2024 कर दी गयी थी। आज यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए Admit Card जारी किये जायेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने शेड्यूल जारी किया था। जिसके अनुसार Entrance Exam के लिए Hall Ticket 10 मार्च 2024, रविवार को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी किये जायेंगे। अभ्यर्थी इस वेबसाइट से अपना हॉल टिकट डाउनलोड करेंगे, अभ्यर्थी हॉल टिकट में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो नियमो की अनदेखी हो जाने पर अभ्यर्थियों को Exam Centre में प्रवेश करने से रोक दिया जायेगा।

यूपी पॉलीटेक्निक इस प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट 8 अप्रैल, 2024 को घोषित कर देंगे

यूपी पॉलीटेक्निकल प्रवेश परीक्षा पूरे प्रदेश में 16 से 22 मार्च 2024 तक तय किये गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होंगे। यूपी पॉलीटेक्निक द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इस परीक्षा के प्रोविजनल आंसर को 27 मार्च तक जारी कर दिया जायेगा। अगर किसी अभ्यर्थी को इस Exam को लेकर कोई आपत्ति होती है तो उसे इसके लिए 30 मार्च तक का समय दिया जाएगा। इस तारीख तक अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है। इसके बाद, यूपी पॉलीटेक्निक इस प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट 8 अप्रैल, 2024 को घोषित कर देंगे। जिसे अभ्यर्थी यूपी पॉलीटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट में देख पाएंगे।

इस तरह से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको UPJEE 2024 एडमिट कार्ड के लिंक में जाना होगा, इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा। अब आपको(अभ्यर्थी) को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा। इसके बाद लॉगिन डिटेल्स में क्लिक करते ही, आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा। एडमिट कार्ड की पूरी डिटेल्स देखने के बाद इसको डाउनलोड कर लें। इसका प्रिंट आउट संभाल लें।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in