up-police-attached-property-of-jailed-mla-vijay-mishra
up-police-attached-property-of-jailed-mla-vijay-mishra

उप्र : पुलिस ने जेल में बंद विधायक विजय मिश्र की सम्पति की कुर्क

-सम्पति विवाद के मुकदमें बेटे विष्णु मिश्र चल रहे फरार, अदालत के आदेश पर हुई कार्रवाई -सम्पत्ति विवाद में विधायक की एमएलसी पत्नी रामलली मिश्र को मिल चुकी है जमानत भदोही, 09 फरवरी (हि. स.)। ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रहीं हैं। योगी सरकार में जेल जाने के बाद भी अब तक उन पर कई मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। मंगलवार को बेटे विष्णु मिश्र के खिलाफ अदालत के आदेश पर इसी मामले में पुलिस ने सम्पति कुर्क करने की कार्रवाई की है। क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के नेतृत्व मे गोपीगंज इलाके के धनापुर में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू की। उस दौरान भारी संख्या में फोर्स मौजूद थी। जिस मामले में विधायक विजय मिश्र जेल में बंद हैं उसी मामले में बेटे विष्णु मिश्रा फरार चल रहे हैं। पुलिस न्यायालय के आदेश पर मंगलवार कुर्क की कार्रवाई शुरू की। जबकि विधायक विजय मिश्र को मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार इसी मामले में बेटे विष्णु मिश्रा अदालत से गैर जमानती नोटिस जारी होने के बाद भी में फरार चल रहे हैं। अभी तक वह अदालत में हाजिर नहीं हुए हैं। गोपीगंज के जिस धनापुर आवास कुर्की हो रही है। उसी को लेकर उनके करीबी रिश्तेदार ने विधायक विजय मिश्र उनकी पत्नी और बेटे पर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होते ही भदोही पुलिस विधायक पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। जबकि इसके पूर्व विधायक पर निगाह डालने की पुलिस हिम्मत भी नहीं जुटा पाती थी। लेकिन कहते हैं कि जब सत्ता के निगाह टेढ़ी हुई तो हर तरफ से मुसीबतें खड़ी हो गईं। विधायक की एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा जमानत पर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in