up-pcs-interview-starts-from-april-1
up-pcs-interview-starts-from-april-1

उप्र : पीसीएस का साक्षात्कार एक अप्रैल से शुरू

प्रयागराज, 31 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2020 का साक्षात्कार एक अप्रैल से शुरू करेगा। 487 पदों पर भर्ती के लिए 845 अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे। साक्षात्कार एक से आठ अप्रैल तक दो सत्रों में आयोजित किए जाएंगे। आयोग की वेबसाइट के अनुसार इस दौरान कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा गया है। आयोग ने 20 मार्च को मुख्य परीक्षा का परिणाम 54 दिनों में घोषित किया था। 21 से 25 जनवरी 2021 के बीच प्रयागराज, गाजियाबाद और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 4589 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इसके लिए 5,95,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 11 अक्टूबर को 19 शहरों में आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा में 3,14,699 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in