up-once-again-an-attempt-to-spread-frenzy-from-the-picture-up-police-engaged-in-action
up-once-again-an-attempt-to-spread-frenzy-from-the-picture-up-police-engaged-in-action

उप्र : तस्वीर से एक बार फिर उन्माद फैलाने का प्रयास, उप्र पुलिस कार्रवाई में जुटी

लखनऊ, 17 जून (हि.स.)। ट्वीटर को लेकर जहां लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं तो वहीं लोग भ्रामक खबरों को पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को एक चार वर्ष पुरानी भ्रामक पोस्ट की है, जिसका यूपी पुलिस ने खंडन किया है। सोशल मीडिया की ट्वीटर एकाउंट होल्डर नवाब सतपाल तनवार की ओर से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें एक वीडियो को पोस्ट किया है। गाजियाबाद पुलिस और मुख्यमंत्री कार्यालय समेत अन्य लोगों को ट्वीट किया है। इसके बाद यूपी पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि संलग्न वीडियो अप्रैल 2017 के पूर्व का है। यह वीडियो किस प्रदेश व प्रांत का है यह स्पष्ट नहीं है। घटनाक्रम उत्तर प्रदेश का पाये जाने पर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। लगभग चार वर्ष से अधिक पुराने वीडियो को आपसी सौहार्द बिगाड़ने, सामाजिक वैमनस्यता एवं भ्रामकता फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in