UP Election 2023: निकाय चुनाव में मिली हार की समीक्षा करेंगी मायावती, लखनऊ में 18 मई को होगी बड़ी बैठक

BSP की ओर से क्या और कहां पर कमी रह गई है, इस पर चर्चा के लिए 18 मई को आपात बैठक बुलाई गयी है। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, तमाम बड़े नेता, जोनल कोऑर्डिनेटर, पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
 बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती

लखनऊ, एजेंसी। नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत दर्ज की है। निकाय चुनाव में मिली बड़ी जीत से भाजपा के नेताओं में खुशी की लहर है, वहीं विपक्षी दल हार की समीक्षा करने में लगे हैं। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी 18 मई को लखनऊ में एक बड़ी बैठक करने जा रही है।

18 मई को होगी बड़ी बैठक

पार्टी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम चुनाव के नतीजे एकतरफा आए हैं। दूसरी ओर, पार्टी की ओर से क्या और कहां पर कमी रह गई है, इस पर चर्चा के लिए 18 मई को आपात बैठक बुलाई गयी है। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, तमाम बड़े नेता, जोनल कोऑर्डिनेटर, पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। नगर निकाय चुनाव में बसपा की करारी हार और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in