up-four-ias-officers-got-new-responsibility-two-deputy-superintendents-of-police-transferred
up-four-ias-officers-got-new-responsibility-two-deputy-superintendents-of-police-transferred

उप्र : चार आईएएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, दो पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला

लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स.)। राज्य सरकार ने गुरुवार को चार आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रदेश सरकर ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे सौरभ बाबू को सचिव चिकित्सा शिक्षा व रविंद्र को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर तैनाती दी गई है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के सीईओ संदीप कुमार को गोरखपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है। जबकि बीडा के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी भदोही की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को सौंपी है। प्रतिनियुक्ति से लौटे तीन अधिकारी अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर जम्मू कश्मीर गए सचिव स्तर के अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल तथा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में उप निदेशक विद्याभूषण ने लौटकर नियुक्ति विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। इसके साथ ही विदेश ट्रेनिंग पर गईं चांदनी सिंह की भी वापसी हो गई है और उन्होंने भी नियुक्ति विभाग में ज्वाइनिंग दे दी है। दो पीपीएस अफसर बदले प्रान्तीय पुलिस संवर्ग के दो पुलिस उपाधीक्षकों को तबादला हुआ है। इनमें राकेश कुमार को पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी ग्रामीण) से पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ और देवेन्द्र कुमार को पुलिस उपाधीक्षक फिरोजाबाद से पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in