up-devotees-of-mahadev-will-run-bhandara-in-kedarnath
up-devotees-of-mahadev-will-run-bhandara-in-kedarnath

उप्र : महादेव के भक्त केदारनाथ में चलायेंगे भंडारा

- महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पांच दिन से चल रहा भंडारा लखनऊ, 10 मार्च (हि.स.)। महाशिवरात्रि का पर्व गुरुवार को मनाने के लिए आज से ही तैयारियां शुरु हो चुकी है। बाबा केदारनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में अमरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पांच दिनों से भंड़ारा चलाया जा रहा है। समिति के पदाधिकारी प्रियंक शुक्ला ने बुधवार को बताया कि यह भंडारे का अयोजन सात मार्च से शुरु किया गया है जो 11 मार्च तक 24 घंटे निरंतर चलेगा। यह भंडारा पिछले कई सालों से चलता आ रहा है। कई समस्याएं उत्पन्न हुई, लेकिन बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से समिति के पदाधिकारी व सदस्य सारी बाधाओं को तोड़ते हुए भंडारे का आयोजन कर रहे हैं। इस भंडारे में हजारों की संख्या में भक्त और कावड़ियों ने प्रसाद को चखा है। उन्होंने यह भी बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर भंड़ारे के साथ ही 101 लीटर दूध की ठंडाई का वितरण किया जायेगा। केदारनाथ में आयोजन होगा भंडारा प्रियंक शुक्ला बताते हैं कि बाबा भोलेनाथ की कृपा उन पर और उनकी समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों पर बनी रहती है। इसी कृपा के चलते लखनऊ के बाद अब वह केदारनाथ में भंडारे का आयोजन करने जा रहे हैं। यह भंडारा एक जून से शुरु होकर बाबा की इच्छा तक चलेगा। उन्होंने कहा कि यूपी का पहला भंडारा है जो केदारनाथ में आयोजित होगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in